दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान एवं लोकप्रशासन (darshanshastra, manovigyaan evum lok prashaasan)|mppsc main exam 2023
मधयप्रदेश लोकसेवा आयोग के मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम में दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान एवं लोक प्रशासन से संबंधिात 200 अंक का एक प्रश्न-पत्र जोड़ा गया है। इस पुस्तक के लेखन में इसी प्रश्न-पत्र के पाठ्यक्रम को आधार बनाया गया है। इस पुस्तक में दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान एवं लोक प्रशासन जैसे तीन भिन्न-भिन्न विषयों से संबंधिात संकल्पनाओं को एक साथ संकलित कर तैयार किया गया है। इसके साथ ही विभिन्न दार्शनिक, विचारक, और समाज सुधारकों को भी पुस्तक में प्रमुखता से स्थान दिया गया है।चूंकि दर्शनशास्त्र और मनोविज्ञान जैसे विषय तुलनात्मक रूप से जटिल प्रकृति के होते हैं, इसलिए इस बात का विशेष धयान रखा गया है, कि पुस्तक की भाषा बहुत सरल हो ताकि विषयों से संबंधिात संकल्पनाओं को आसानी से समझा जा सके। इस पुस्तक में प्रश्नपत्र विषयक संपूर्ण अधययन सामग्री को एकीकृत करने का प्रयास किया गया है, ताकि प्रतिभागियों को प्रश्नपत्र के सभी खण्डों पर आवश्यकतानुसार अधययन सामग्री एक साथ उपलब्ध हो सके।मुख्य आकर्षण:1. मधयप्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के नवीन पाठ्यक्रम पर आधारित।2. पाठ्यक्रम से संबंधित विषय-वस्तु के प्रत्येक टॉपिक का विस्तृत विश्लेषण।3. पाठ्यक्रम के अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण एवं परीक्षोपयोगी टिप्पणियों का समावेश।4. इकाई अंत में पिछले वर्षों के प्रश्नों का समावेश हैए जो पाठकों के सीखने के परिणाम को बेहतर बनायेगा और समग्र अवलोकन देगा।5. सिद्धांत और अभ्यास के अंतर को पाटने के लिए केस स्टडी का समावेश।