Maine gandhi vadh kyu kiya ?
मैंने गंध वध क्यों किया? - नाथूराम गोडसे Maine Gandhi Vadh Kyu Kiya (Hindi Translation of Why I Assassinated Gandhi) By Nathuram Godse गांधीजी की हत्या पुरे विश्व को,विशेषकर भारत को,चोंका देने वाली एक बड़ी घटना थी । आम जनता को बस इतना बताया गया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त 'नाथूराम' नाम के व्यक्ति ने गांधीजी की संध्या प्रार्थना के लिए जाते हुए गोली मार कर हत्या कर दी । उसी विक्षिप्त बुद्धि बताये गए व्यक्ति नाथूराम गोडसे ने विशेष न्यायालय में अपना एक लंबा बयान दिया था,जो लगभग एक सप्ताह चला था की मैंने गांधीजी को क्यों मारा । उसके इस बयान पर सरकार ने रोक लगा दी जो १९६८ में मुम्बई उच्च न्यायलय ने हटा दी । नाथूराम का पूरा बयान क्या था यही इस पुस्तक का विषय है।