अन्तर्राष्ट्रीय संबंध- विविध आयाम, मुद्दे और चुनौतियाँ (international relations - hindi)|upsc | civil services exam | state administrative exams
प्रस्तुत पुस्तक, “अन्तर्राष्ट्रीय संबंध- विविध आयाम, मुद्दे और चुनौतियां”, सिविल सेवा परीक्षा,राज्य सेवा परीक्षा तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों की मांग पर लिखी गई एक उत्कृष्ट पुस्तक है। इस पुस्तक में लेखक का प्रयास है कि विषय बस्तु को सरल, सुबोध एवं सरल भाषा शैली में प्रस्तुत किया जाये ताकि जिस अभ्यर्थी का कभी राजनीति विज्ञान विषय नहीं भी रहा हो, वह इस विषय को आसानी से समझ सके । प्रस्तुत पुस्तक में अंतरराष्ट्रीय संबंधों से संबंधित प्रमुख शब्दावली और अवधारणाओं को अलग से एक विशिष्ट परिशिष्ट के रूप में प्रस्तुत किया गया है,जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय संबंध के एबीसीडी से अवगत कराना है, ताकि जब वे विभिन्न अध्यायों का अध्ययन शुरू करें, तब तक उनको बुनियादी अवधारणाओं के विषय में सम्यक एवं पर्याप्त जानकारी हो चुकी हो । प्रमुख विशेषताऐं:1. प्रस्तुत पुस्तक पूर्णतया अद्यतन है। पुस्तक में विश्लेषण के साथ-साथ तथ्यात्मक पहलुओं पर भी पर्याप्त ध्यान दिया गया है।2. प्रस्तुत पुस्तक में अंतर्राष्ट्रीय राजनीति और संबंधों को प्रभावित करने वाले द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मुद्दों को अलग-अलग अध्यायों में प्रस्तुत किया गया है।3. इस पुस्तक में भारतीय विदेश नीति और उसमें समय के अनुसार हो रहे परिवर्तनों और क्षेत्रीय दृष्टिकोण पर विशेष प्रकाश डाला गया है। कृषि की विभिन्न मुद्दों और अंतरराष्ट्रीय राजनीति के संदर्भ में अभ्यर्थी भारत के दृष्टिकोण को आसानी से समझ सकें, इसका भी ध्यान रखा गया है।4. प्रत्येक अध्याय के अंत में अभ्यास हेतु मॉडल प्रश्न पत्र भी उपलब्ध कराए गए हैं।5. इस पुस्तक में क्षेत्रीय संगठनों पर विशेष अध्ययन सामग्री https://www.mheducation.co.in पर दी गयी है।